-देश में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार - सट्टेबाज
-दिल्ली में 6 सीटों पर कांग्रेस की होगी जीत-
कांग्रेस की 145 से ज्यादा सीट मिली को एक का दो-
बीजेपी 132 सीट से उपर जाने पर लगा एक का दो
देश में हो रहे पंद्रहवी लोकसभा के चुनाव में जहां राजनीतिक पारटियां विजय श्री के लिए पूरी ताकत झोंक दी हैं, वहीं सट्टेबाजों ने उनके ऊपर करोड़ों रुपये का दांव ख्ोल दिया है। चौथा और पांचवे चरण का चुनाव सट्टेबाजों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि, इसमें राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, यूपी सहित सहित महत्वपूर्ण राज्य बचे हैं। इनमें दर्जनों सीटों पर विभिन्न पारटियों के दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए सट्टेबाजों ने करोड़ों रुपये लगा दिए हैं। सट्टेबाजी का रिमोट राजधानी दिल्ली में बैठकर कंट्रोल हो रहा है। दिल्ली के प्रमुख कारोबारी केंद्र सदर बाजार और चांदनी चौक इसका मुख्य केंद्र है। दिल्ली की सातों सीटों सहित केंद्र में किसकी सरकार सत्ता में आएगी, इसपर चौका, छक्का लगने लगा है। सट्टेबाजों की नजर में कांग्रेस पार्टी दोबारा केंद्र में सरकार बना सकती है। कांग्रेस अगर 145 सीट से ऊपर जाती है तो एक का दो मिलेगा। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी देशभर में 132 सीट से ज्यादा सीट पाती है तो एक का दो मिलेगा। पिछले चुनाव में कांग्रेस के पास 145 सीटें थीं, जबकि बीजेपी के पास 138सीट। सट्टेबाजी सिर्फ इन्हीं दोनों दलों (कांग्रेस और भाजपा) पर बोली जा रही है। लेकिन, दोनों में बीस कांग्रेस पार्टी लग रही है। यही कारण है कि ज्यादातर खिलाडी कांग्रेस पार्टी के ऊपर धुंआधार पैसे लगा रहे हैं। इसी तरह राजधानी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जबरदस्त सट्टेबाजी हो रही है। यहां कांग्रेस पार्टी का पलड़ा भारी है। वह 7 में से 6 सीटों पर विजय श्री हासिल करेगी। इसमें सबसे ज्यादा पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित पर नजर है। सट्टेबाजों ने संदीप दीक्षित पर मात्र 4 पैसे का दांव खेला है, जबकि विरोधी भाजपा के चेतन चौहान पर 20 रुपये लगाए हैं। इसी तरह चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी कपिल सिब्बल पर 16 पैसे तो भाजपा के विजेन्दर गुप्ता पर साढे चार रुपये, उत्तर पूर्वी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल पर 20 पैसे, जबकि विरोधी भाजपा के प्रत्याशी बीएल शर्मा प्रेम के ऊपर 4 रुपये, उत्तर पश्चिम सीट (आरक्षित सीट) से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा तीरथ पर 28 पैसे तो भाजपा प्रत्याशी मीरा कांवरिया पर 3 रुपये का दांव खेला जा रहा है। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश कुमार पर 32 पैसे तो भाजपा प्रत्याशी रमेश विधूड़ी पर ढाई रुपये, पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिल्ली के लालू का पलड़ा सट्टेबाजों ने पलट दिया है। इस सीट पर उनके ऊपर साढे 3 रुपये लगा है, जबकि भाजपा प्रत्याशी जगदीश मुखी पर मात्र 25 पैसे का दांव खेला गया है। यहां कांग्रेस की सीट सट्टेबाजों की नजर में गड़बड़ा सकती है। जबकि, नई दिल्ली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन का हिसाब ठीक है। इन पर 22/23 पैसे की बोली लगी है तो भाजपा प्रत्याशी विजय गोयल के ऊपर 3- 20 रुपये का दांव लगा है। सट्टेबाजी के केंद्र बने राजधानी के सदर बाजार और चांदनी चौक से पूरा नेटवर्क टेलीफोन पर संचालित हो रहा है। देश सहित विदेशों में बैठे खिलाडी अब तक कई सौ करोड़ रुपये दांव पर लगा चुके हैं। जैसे-जैसे चुनाव जोर पकड़ रहा है, वैसे वैसे सट्टेबाजी जोर पकड़ती जा रही है। सदर बाजार के प्रमुख सट्टेबाज किशोर जैन की माने तो रविवार को बसपा सुप्रीमों मायावती, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी की दिल्ली में हुई तीन बड़ी रैलियों के बाद सट्टेबाजी की रेटिंग ज्यादा बढ़ गई है। इसमें व्यापारी, कंपनियां और कई बड़े औद्योगिक घराने करोड़ों रुपये दांव पर लगा रहे हैं। सट़टेबाज रमेश कुमार की नजर में लोकसभा चुनाव पर 500 करोड रुपये का दांव लग चु्का है। देश के बडे व्यापारी और औदयोगिक घराने यही चाहते हैं कि दोबारा देश में कांग्रेस की सरकार बने।
भारतीय संस्कृति में हास्य व्यंग्य की जड़ें
9 वर्ष पहले
सामयिक और जरूरी जानकारी। आभार सुनीलजी।
जवाब देंहटाएंmeri Taraf se bhi 5-10 Rs laga dijiyega Buaa Mayawati par.
जवाब देंहटाएंFor more hindi news, visit Hindi7
जवाब देंहटाएं