सोमवार, 20 अप्रैल 2009

इंटरनेट पर सवाल दाग रहे दिल्ली-6 के लोग

ज्रमाने का देखो चलन कैसे-कैसे----- हाईटेक युग में अपनी बात रखने के लिए जहां लोग नेताओं पर चप्पल फेंक रहे हैं, वहीं दिल्ली-6 के मतदाता इंटरनेट पर सीधे नेताजी से सवाल दाग रहे हैं। चुनाव मैदान में कूदे नेताओं द्वारा बनाई गई वेबसाइट एवं ब्लाग पर लोग स्थानीय समस्याओं से लेकर राष्ट्रीय मुद्दे तक उठा रहे हैं। दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में जो जैसा है, उससे उसी स्तर के सवाल पूछे जा रहे हैं। सवालों की सबसे ज्यादा बौछार दिल्ली-6 के लोगों ने की है। वह भी केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी कपिल सिब्बल से। इसमें कुछ समस्याएं तो इतनी गंभीर और जटिल हैं कि उसे सिब्बल क्या सरकार को भी सोचने पर मजबूर कर देंगी। दिल्ली-6 के जागरूक मतदाता जो बात रैली या फिर धरना प्रदर्शन में नहीं कह सकते, वह बात अब इंटरनेट के माध्यम से रख रहे हैं। आइये, ले चलते हैं आपको सीधे इंटरनेट पर..। 18 अप्रैल को लिखे सवाल में दिल्ली के सैय्यद जावेद ने बड़ा ही गंभीर प्रश्न उठाया है। वह यह कि दिल्ली चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं के लिए कोई योजना नहीं है। संकरी गलियों एवं ऊंची इमारतों में रहने वालीं 80 फीसदी महिलाएं मोटापा, जोड़ों के दर्द सहित अनेक बीमारियों से पीडि़त हैं। क्योंकि, स्वच्छ एवं ताजी हवा, घूमने के लिए पार्क जैसी कोई व्यवस्था नहीं है। घनी आबादी के बीच बने छोटे-छोटे घरों में रहने वाली महिलाओं के लिए किसी सरकारों ने कभी नहीं सोचा। इलाके में एक पार्क है जरूर, लेकिन वहां पुरुषों का कब्जा है। महिलाओं के लिए वहां जाना खतरों से खाली नहीं है। हां, अगर उसी पार्क में सुरक्षा व्यवस्था ठीक कर दी जाए तो दिल्ली-6 की महिलाओं को बीमारी से बचाया जा सकता है। सवाल के जवाब में सिब्बल ने जल्द इस बारे में अहम कार्रवाई का भरोसा दिया है। साथ ही कहा है कि वह क्षेत्र की महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर हैं। दिल्ली के पुरुषोत्तम अग्रवाल ने मुनि माया राम अस्पताल और वैशाली रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पेड़ काटकर सड़क चौड़ा करने का सुझाव दिया है। 14 अप्रैल को दागे सवाल में दिल्ली के आशीष गर्ग ने पूछा है कि लारेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र का 5 साल से बन रहा सब-वे कब पूरा होगा। चुनाव में नेता भाषण देते हैं और बाद में गायब हो जाते हैं। आखिर यह कब तक..। दिल्ली के नीतीश जैन ने 13 अप्रैल को सवाल पूछा था कि बादली तक मेट्रो कब तक पहुंचेगा। दीपक खत्री पूछते हैं कि चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार की बदौलत टायर मार्केट, फिल्मिस्तान उजड़ गया, सैकड़ों की रोजी-रोटी चली गई, आप क्या करेंगे। अशोक विहार, फेज-1, बी-ब्लाक में सुरक्षा को लेकर अमित लोहानी ने बड़ा सवाल उठाया है। सुरक्षा न होने के कारण लुटेरों एवं नशेड़ी लोग आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दिल्ली की रुपाली जैन पूछती हैं कि अब तक सिब्बल जी क्षेत्र में आपने क्या किया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब आदि राज्यों से भी राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर सवाल दागे जा रहे हैं।

सुनील पाण्‍डेय
नई दिल्‍ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें